इजरायल से 5600 करोड़ रुपए में बराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदेगा भारत

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज को ये कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ, इजरायल का एलआरएसएम एयर एंड मिसाइल डिफेंस सिस्टम बराक-8 डील का हिस्सा

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारत रूस के बाद अब इजरायल से भी एयर डिफेंस सिस्टम खरीदेगा। इजरायल की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) को एलआरएसएम एयर और मिसाइल डिफेंस सिस्टम का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। आईएआई भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ 5,684 करोड़ की इस डील में साझेदार है। मिसाइल डिफेंस सिस्टम नेवी के 7 जहाजों पर तैनात किया जाएगा। इस सिस्टम का इस्तेमाल इजरायल की नौसेना के अलावा भारतीय नौसेना, वायु सेना और थल सेना करती हैं। भारत ने रूस के साथ एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डील की थी। अमेरिका को इससे ऐतराज था, लेकिन अब भारत ने अमेरिका के सबसे बड़े रक्षा सहयोगी इजरायल से डिफेंस डील की है।आईएआई के मुताबिक, “इस सौदे के बाद बराक-8 की कुल डील 44 हजार करोड़ रुपए (6 बिलियन डॉलर) की हो जाएगी। भारत हमारा अहम बाजार है। हम इस स्थिति को और मजबूत करना चाहते हैं। दोनों देशों के नेता भी कृषि और आधुनिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के पक्ष में हैं। इजरायल अमेरिका और रूस के अलावा भारत का तीसरा सबसे बड़ा हथियार सप्लायर बन रहा है।”पिछले साल आईएआई ने भारतीय सेना और नेवी के साथ मिसाइल डिफेंस सिस्टम के लिए 14 हजार करोड़ की डील की थी। इसमें आईएआई ने जमीन से हवा में मार करने वाली 8 बराक मिसाइल सिस्टम बनाने के लिए बीईएल को साझेदार बनाया था। बराक हवा में मार करने वाली मिसाइल है। शिप पर इसका इस्तेमाल एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम के तौर पर किया जाता है। इसे आईएआई ने इजरायल रक्षा मंत्रालय और भारतीय रक्षा अनुसंधान के सहयोग से तैयार किया गया है। इसका इस्तेमाल दोनों देशों की सेनाएं करती हैं।

Comments (0)
Add Comment