(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारतीय टेलिकॉम कंपनियों के बीच चल रही जंग के बीच अब टाटा डोकोमो भी कूद गया है। डोकोमो ने एक ऐसा प्रीपेड प्लान उतारा है, जो रिलांयस जियो समेत एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के प्लान पर भारी पड़ने वाला है। टाटा डोकोमो ने 99 रुपये का एक डाटा-ओनली प्लान बाजार में उतारा है, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.4 GB डाटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है, यानी इस प्लान में यूजर्स को 39.2 GB डाटा का लाभ मिलेगा।हांलाकि, इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी। यह प्लान देश के सभी राज्यों में उपलब्ध होगा। डोकोमो ने यह साफ किया कि यह प्लान किसी भी व्यवसायिक गतिविधि के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस प्लान में ग्राहकों को टाटा डोकोमो के होम नेटवर्क में सिर्फ रोमिंग सुविधा मिलेगा। अन्य नेटवर्क पर यह पैक रोमिंग में काम नहीं करेगा।