इस साल भारत-चीन के बीच हो सकता है 100 अरब डॉलर से ज्यादा का व्यापार

भारतीय राजदूत विक्रम मिश्री ने आज गुरुवार को चीन में यह संभावना जताई है।
इस साल भारत-चीन के बीच हो सकता है 100 अरब डॉलर से ज्यादा का व्यापार

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार के इस साल 100 अरब डॉलर के पार पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। भारतीय राजदूत विक्रम मिश्री ने आज गुरुवार को चीन में यह संभावना जताई है। उन्होंने कोच्चि की एक कंपनी सिनथाइट इंडस्ट्रीज के चीन में तीसरी विनिर्माण इकाई के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही है। बता दें कि दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल 95 अरब डॉलर रहा था।चीनी सरकार के स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी में मिश्री ने अपने संबोंधन में कहा कि, भारत चीन के रिश्ते नई ऊंचाइयों पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पिछले साल वुहान में हुई अनौपचारिक शिकर वार्ता एक बड़ी उपलब्धि थी और इसने हमारे रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके बाद से दोनों देशों के ये शीर्ष नेता भिन्न-भिन्न शिखर वार्ताओं के अलावा चार बार मिल चुके हैं।’ भारतीय राजदूत विक्रम मिश्री ने बताया कि भारत और चीन के बीच आर्थिक व वाणिज्यिक जुड़ाव द्विपक्षिय संबंधों के साथ ही द्विपक्षीय व्यापार का भी एक मुख्य हिस्सा है।

भारतीय राजदूत ने दोनों देशों के निवेश में वृद्धि की भी बात कही। विक्रम मिश्री ने बताया, “भारत में चीन के निवेश और चीन में भारतीय निवेश में पिछले कुछ सालों में तेज वृद्धि दर्ज हुई है। शियोमी, हायर, ओप्पो जैसी कंपनियां ने भारत में घरेलू कंपनियों की तरह पहचान बना ली है। मुझे यह बताने में गर्व महसूस हो रहा कि करीब 125 भारतीय कंपनियां चीन में परिचालन कर रही हैं। ये कंपनियां सूचना प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण जैसी क्षेत्रों से जुड़ी हैं।”

Comments (0)
Add Comment