(न्यूज़ लाइव नाउ) कानपुर: कार से पहुंची बैराज, फिर बनाया अपना वीडियो, फेसबुक पर पोस्ट किया और फिर गंगा में कूद गई। कइयों ने देखा, कुछ अवाक रह गए तो कुछ ने शोर मचाया, लेकिन कोई भी उसे बचा नहीं पाया और देखते-देखते ही वह गंगा की लहरों में समा गई। जाते-जाते अपने सास-ससुर पर आत्महत्या को मजबूर करने का आरोप लगाती गई। कानपुर में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें लोहा व्यापारी की पत्नी ने गंगा में कूदकर सुसाइड कर लिया। खुदकुशी करने से पहले मौत की वजह बताकर उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट के तत्काल बाद लोहा कारोबारी की पत्नी ने गंगा में छलांग लगा दी, उसके बाद वहां हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने महिला को बाहर निकाला और पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पांडुनगर में रहने वाले पवनीत सिंह का दादा नगर में लोहे का कारोबार है। कारोबारी की शादी 2011 में राजस्थान के जयपुर स्थित राजापार्क में रहने वाली जसलीन कौर (30 साल) से हुई थी। इनके 4 वर्षीय बेटा कमलदीप है। जसलीन चार्टेड एकाउंटेंट (सीए) की तैयारी कर रही थी, लेकिन सफल नहीं हो पाई थी। शनिवार दोपहर जसलीन अपनी शिफ्ट डिजायर कार से कोहना थानाक्षेत्र स्थित गंगा बैराज पहुंची। यहां पर उसने पहले कार में बैठ अपना वीडियो बनाया, जिसमें अपने सास-ससुर को इसकी वजह बताया और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद वह रेलिंग पर पहुंची और कुछ देर इधर-उधर टहलने के बाद गेट नम्बर 15 की रेलिंग पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी। राहगीरों और गंगा किनारे लोगों ने महिला को कूदते देखा और दौड़कर गंगा बैराज पुलिस चौकी इंचार्ज यशपाल को मामले की जानकारी दी। चौकी इंचार्ज ने गोताखोरों की मदद से महिला को बाहर निकलवाया और हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त करते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतका के फेसबुक से उसके कई रिस्तेदारों को जानकारी हुई। वहीं मृतका के पति पवनीत ने बताया कि उसकी पत्नी सीए का एक्साम नहीं पास कर पा रही थी, जिसके चलते वो अवसाद में थी। उसी कारण ये कदम उठाया। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।