(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): जिम्बाब्वे ने सोमवार (20 जनवरी) को पहले टेस्ट के दूसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी से पहली पारी में 358 रन बनाये और स्टंप तक श्रीलंका का एक विकेट भी झटक लिया। तेज गेंदबाज डोनल्ड तिरिपानो ने ओशाडा फर्नांडो (21 रन) को बोल्ड कर श्रीलंका को झटका दिया, जिसने खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने तक एक विकेट गंवाकर 42 रन बना लिए। तिरिपानो ने जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी में योगदान दिया और 44 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे टीम रात के दो विकेट पर 189 रन के स्कोर से 358 रन तक पहुंच गई। स्टंप तक दिमुथ करुणारत्ने 12 और कुसल मेंडिस छह रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। जिम्बाब्वे की टीम 14 महीने के बाद टेस्ट मैच खेल रही है जबकि घरेलू सरजमीं पर 2017 के बाद टीम का यह पहला टेस्ट है। इससे पहले पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज केविन कासुजा और प्रिंस मसवारे की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी से जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन दो विकेट पर 189 रन बना लिया था। जिम्बाब्वे ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया था। लसिथ इम्बुलदेनिया ने अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे मसवारे को कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई थी। कासुजा उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो इस मुकाबले से जिम्बाब्वे के लिए पदार्पण कर रहे है। उन्हें हालांकि किस्मत का भी साथ मिला जिसका फायदा उठाते इस बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाया। वह 214 गेंद में 63 रन बनाने के बाद लसिथ कुमारा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। क्रेग इरविन ने इसके बाद छोड संभाले रखा, जिन्हें कप्तान विलियम्स का अच्छा साथ मिला।