(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : वैज्ञानिकों ने ऐसा रोबोट बनाया है जो पेंटिंग और ड्रॉइंग करने में सक्षम है। इसे आईडा (Ai-Da) नाम दिया गया है। रोबोट को महिला की शक्ल की दी गई है। यह अपने रोबोटिक हाथों और आंखों से पेंटिंग बनाती है। रोबोट का नाम गणितज्ञ एडा लवलेस के नाम पर रखा गया है।आईडा की बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में लगाई जाएगी। इसकी शुरुआत 12 जून से होगी। इस आर्टवर्क में पेंटिंग, ड्रॉइंग, स्कल्पचर और वीडियो आर्ट को शामिल किया जाएगा।
ये रोबोट आर्टवर्क तैयार करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और एल्गोरिद्म का प्रयोग करती है। इस रोबोट को बनाने वाले एडन मेलर का कहना है यह रोबोटिक आर्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत है। खुशी है कि हम पहला प्रोफेशनल मानव रोबोट आर्टिस्ट पेश कर रहे हैं, जो खुद कागज में आकार बनाता है और उसमें रंग भरता है।रोबोट के हाथों को इंग्लैंड के इंजीनियरों ने तैयार किया है। शोधकर्ता लूसी सील के मुताबिक, इसकी कलात्मक क्षमता को ध्यान में रखते हुए खास तरह की प्रोग्रामिंग की गई है। उम्मीद है दर्शक इसके काम को पसंद करेगी। लोग इससे प्रेरणा लेंगे।