ऑड-इवन पर कपिल का तंज: जोकर चुनेंगे तो सर्कस ही देखने को मिलेगा

नई दिल्ली
दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम अब सोमवार से लागू नहीं होगी। एनजीटी की शर्तों के बाद दिल्ली सरकार ने यू-टर्न लेते हुए फिलहाल इस योजना को सोमवार को लागू नहीं करने का फैसला किया है। ऑड-इवन पर कपिल मिश्रा का तंज कसते हुए ट्वीट किया कि -जोकर चुनेंगे तो सर्कस ही देखने को मिलेगा

केजरीवाल सरकार एनजीटी से फैसले पर पुनर्विचार और टू-वीलर्स व महिलाओं को छूट देने की मांग करेगी. यदि एनजीटी इस पर कुछ राहत देती है तो फैसले को लागू करने पर फिर से विचार किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसमें टू-वीलर्स और महिलाओं को छूट न मिलने से दिल्ली सरकार इस फैसले से पीछे हटी है। सरकार का कहना है कि उनके पास पर्याप्त साधन नहीं हैं, वहीं महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी अहम है।

बता दें कि नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) ने दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन स्कीम को हरी झंडी दे दी थी, लेकिन ट्राइब्यूनल ने इसे लागू करने में कुछ शर्तें भी लगाई थीं। जैसे इस स्कीम में टू-वीलर्स, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों को छूट नहीं दी जाएगी। इसमें ऐंबुलेंस और इमर्जेंसी सर्विसेज के लिए छूट रहेगी।

 

Comments (0)
Add Comment