कटरीना की बहन इसाबेल कैफ सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ करेंगी बॉलिवुड डेब्यू।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ बालीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। पिछले साल बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने फिल्म ‘लवयात्री’ से फिल्मों में ऐक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी थी। अब आयुष अपनी अगली फिल्म ‘क्वाथा’ की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म से बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ बॉलिवुड में डेब्यू करेंगी। करण ललित भूटानी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इंडियन आर्मी की कुछ बहादुरी की घटनाओं पर आधारित होगी। आयुष शर्मा फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे और इसके लिए पिछले काफी समय से वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
हालांकि, कैट और इसाबेल की तस्वीरें देख कर यह बता पाना यकीनन काफी मुश्किल है कि दोनों में ज्यादा खूबसूरत कौन हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना भी इसी कोशिश में लगी हैं कि इसाबेल जल्द से जल्द बॉलिवुड फिल्मों में अपना करियर शुरू करे। इसाबेल ने ऐक्टिंग की कोर्स ‘ली स्ट्रासबर्ग थिअटर ऐंड फिल्म इंटिट्यूट’ से की है, जहां से रणबीर कपूर ने भी ऐक्टिंग की कला सीखी। वैसे इसाबेल सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर के साथ एक ऐड फिल्म ‘इन कमिंग होम’ भी कर चुकी हैं। इसाबेल ने अपनी शुरुआत मॉडलिंग से की, तब लगभग 14 साल की थीं वह। इसाबेल की कई तस्वीरें ग्लैमर के मामले में शायद कटरीना की तस्वीरों से भी ऊपर हैं।  दूसरी तरफ इसाबेल अपने बॉलिवुड डेब्यू से पहले पिछले 4 सालों से न्यू यॉर्क के एक फिल्म इंस्टिट्यूट में ऐक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। हालांकि अभी तक ‘क्वाथा’ में इसाबेल के किरदार के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस खबर को कन्फर्म करते हुए फिल्म के डायरेक्टर ने कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘क्वाथा’ में आयुष शर्मा और इसाबेल कैफ लीड रोल में होंगे। क्वाथा, भारत और म्यांमार के बॉर्डर का एक गांव है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इस फिल्म के लिए आयुष और इसाबेल पर्फेक्ट हैं।’ इसाबेल और आयुष दोनों के कैरियर के लिए यह फिल्म महत्वपूर्ण है।

Comments (0)
Add Comment