कर्नाटक में PM मोदी के भाई की कार दुर्घटनाग्रस्त, बेटे बहू को आई गंभीर चोट

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): कर्नाटक के मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार का हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कार में प्रह्लाद मोदी के साथ उनका एक बेटा और बहू भी थे। तीनों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। वही जानकारी के मुताबिक गाड़ी डिवाइडर से टकराने पर ये एक्सीडेंट हुआ है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा मैसूर तालुक के कड़ाकोला के पास हुआ। जहां प्रह्लाद मोदी अपनी मर्सिडीज बेंज कार से बेंगलुरू से बांदीपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ बेटे बहू और पोता भी कार में सवार थे।हादसे में प्रह्लाद मोदी समेत बेटे बहू को गंभीर चोटें आई है। हादसे के तुरंत बाद मैसूर एसपी सीमा लटकर तत्काल मौके पर पहुंचीं। परिवार को मैसूर के JSS अस्पताल में भर्ती करवा दिया

राजनीति से दूरी बनाए रखने वाले प्रह्लाद मोदी सामाजिक कार्यो में व्यस्त रहते है। वे गुजरात फेयरप्राइस शॉप्स एंड कैरोसीन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के प्रमुख हैं। वे हाल ही में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां उनहोंने कहा था कि ‘गुजरात देने वाला है, लेने वाला नहीं। इसी कारण गुजरात के लोगों ने भाजपा को चुना है’।

Comments (0)
Add Comment