हैदराबाद पुलिस के साथ एक चार महीने के बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, इस बच्चे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था, लेकिन अपहरण के 15 घंटे बाद ही हैदराबाद पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से इस मासूम को बचा लिया. इस वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि कैसे 4 महीने का मासूम नामपाली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर आर संजय कुमार की तरफ देखकर मुस्कुरा रहा हैं. इस तस्वीर में इंस्पेक्टर आर संजय कुमार के साथ फजान खान भी नजर आ रहे हैं. बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद बच्चे की मुस्कुराहट किसी का भी मन मोह लेगी.
इस तस्वीर को हैदराबाद के आईपीएस अधिकारी स्वाती लकरा द्वारा पोस्ट किया गया है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर इस तस्वीर को शोयर करने के बाद 21,000 से ज्यादा लाइक और 5,000 से ज्यादा रिट्वीट मिल चुका है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 महीने के इस मासूम के अपहरण के 15 घंटे बाद ही हैदराबाद पुलिस ने इसे बचा लिया. आर संजय कुमार ने इस संबंध में ट्वीट किया, ‘नामपाली पुलिस ने बच्चे के अपहरण के आरोपी दो बदमाशों को अपहरण के 15 घंटे के बाद ही दबोच लिया और बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इन आरोपियों के नाम एमडी मुस्ताख और एमडी यूसुफ है.’
टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों संदिग्धों को पकड़ा और 4 महीने के मासूम को को उसकी मां (ह्यूमेरा बेगम) को सौंप दिया गया. इस संबंध में इंस्पेक्टर आर संजय कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘हमारी टीम ने शानदार काम करके मासूम की जान बचाई. बच्चे की मुस्कुराट और उसकी मां की खुशी के आंसू देखने लायक थे. जब हमने बच्चे को बदमाशों से बचाया तो उस समय वह रो रहा था. बच्चे को उसकी मां को देने के बाद भी वह चुप नहीं हो रहा था, लेकिन उसके बाद मैंने उसे अपनी गोद में लिया और उसने रोना बंद कर दिया. जिस तरह से वो 4 महीने का मासूम मुझे देखकर मुस्कुरा रहा था, वो पर मैं कभी नहीं भूल सकता.’