केंद्र की मोदी सरकार ने राजपथ का नाम बदलने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार अब राजपथ का नाम कर्तव्य पथ रखेगी। एनडीएमसी ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम कर्तव्य पथ करने के उद्देश्य से 7 सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के पूरे हिस्से को अब कर्तव्य पथ के रूप में जाना जाएगा। ब्रिटिश शासन के दौरान राजपथ को किंग्सवे के नाम से जाना जाता था।बता दें कि 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने औपनिवेशिक मानसिकता से जुड़े प्रतीकों को खत्म करने पर जोर दिया था.
भारतीय नौसेना का निशान बदल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन नेवी के नए निशान का अनावरण किया. इससे पहले जिस सड़क पर पीएम आवास स्थित है उसका नाम रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था. प्रधानमंत्री ने आजादी के सौ वर्ष पूरे होने तक नागरिकों के कर्तव्यों पर भी जोर दिया था। माना जा रहा है कि इसी वजह से राजपथ और सेंट्रल विस्टा लान का नाम कर्तव्य पथ रखा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ सितंबर को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरे खंड का उद्घाटन करेंगे। राजपथ के साथ बने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में राज्यवार फूड स्टॉल, चारों ओर हरियाली, ग्रेनाइट पैदल मार्ग, वेंडिंग जोन, पार्किंग स्थल और चौबीसों घंटे सुरक्षा की व्यवस्था होगी। हालांकि, इस दौरान इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक गार्डेन एरिया में उन्हें खाने की इजाजत नहीं होगी।