नई दिल्ली: दिल्ली में छाए स्मॉग की वजह से श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की शिकायत के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से जवाब मांगा है कि उन्होंने इस मैच के लिए दिल्ली को टेस्ट वेन्यू के तौर पर क्यों चुना है.
भारत और श्रीलंका के बीच यहां खेले जा रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दौरान उस समय शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई जब प्रदूषण से वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण लंच के बाद कई बार खेल रोकना पड़ा. बाद में नौबत यहां तक आ गई की विराट कोहली को श्रीलंकाई खिलाड़ियों के सहज न होने के कारण पारी घोषित करनी पड़ी.
श्रीलंका की टीम के अधिकांश खिलाड़ी लंच के बाद मास्क पहनकर उतरे. पारी के 123वें ओवर में हालांकि हवा की खराब गुणवत्ता के कारण लगभग 17 मिनट तक खेल रोकना पड़ा. मैच रैफरी डेविड बून ने डाक्टर से विमर्श करने के बाद मैच दोबारा शुरू कराने का फैसला किया. मैच दोबारा शुरू होने पर गेंदबाज और विकेटकीपर को छोड़कर श्रीलंका के सभी खिलाड़ी मास्क पहनकर क्षेत्ररक्षण करते हुए नजर आए. पारी के 127वें ओवर में एक बार फिर खेल रोकना पड़ा. श्रीलंका के टीम मैनेजर असांका गुरूसिंहा और भारत के मुख्य कोच से रवि शास्त्री से बातचीत के बाद अंपायरों ने पांच मिनट बाद
दोबारा खेल शुरू कराने का फैसला कि इस तरह 58 मिनट में 4 बार रुका दिल्ली टेस्ट
58 मिनट में 4 बार रुका दिल्ली टेस्ट
12.29pm: 17 मिनट रोकना पड़ा टेस्ट मैच
लंच के बाद 12:29 pm से 12:46 pm का खेल श्रीलंकाई खिलाड़ियों की शिकायत की वजह से रुका रहा। लाहिरू गमागे 122nd ओवर फेंक रहे थे। तीसरी गेंद के बाद वे थोड़े परेशान दिखाई दिए और झुक गए। इसके बाद अम्पायर्स ने दिनेश चांडीमल से बात की। इस दौरान कोहली भी उनसे बात करते नजर आए। श्रीलंका के खिलाड़ी फील्ड से बाहर जाना चाहते थे। उन्होंने खराब एयर क्वॉलिटी की शिकायत की। मैच रेफरी डेविड बून ने फील्ड अम्पायर से बात की और फिर बून ने खिलाड़ियों के समझाया, जिसके बाद उन्होंने मैच में खेलना कॉन्टीन्यू किया।
1.00pm: गमागे फील्ड से बाहर चले गए
– 124rt ओवर फेंकने फिर गमागे आए और तीसरी गेंद फेंकने के बाद एक बार फिर उन्होंने सेहत की वजह से बॉलिंग रोक दी। जिसके बाद श्रीलंका के फीडियो फील्ड पर आए और गमागे उन्हीं के साथ बाहर चले गए।
1.15pm: 5 गेंद फेंककर लकमल बाहर चले गए
– श्रीलंका के बॉलर सुरंगा लकमल 127th ओवर फेंक रहे थे। लेकिन, 5 गेंदें फेंकने के बाद लकमल फील्ड से बाहर चले गए।
– इसके बाद दोनों फील्ड अंपायर्स ने चांडीमल और एंजेलो मैथ्यूज से बात की। श्रीलंका के मैनेजर असांका गुरुसिंघे और भारत के कोच रवि शास्त्री भी फील्ड पर आए। बातचीत के बाद दिलरुवान परेरा ने ये ओवर पूरा किया।
1.27pm: फील्ड पर थे श्रीलंका के केवल 10 प्लेयर
– दिलरुवान परेरा के ओवर पूरा करने के बाद संदाकन ओवर करने आए। फील्ड पर श्रीलंका के केवल 10 प्लेयर्स थे। इसके बाद चांडीमल ने फिर ये खेल रोक दिया, टीम के कुछ सब्सिट्यूट फील्डर्स ने फील्ड पर आने से मना कर दिया। इस बार खेल रुकने पर विराट कोहली ने 536 रनों पर पारी डिक्लेयर कर दी।
कोटला के समीप आईटीओ पर लगे वायु गुणावत्ता सूचकांक के अनुसार इस समय ‘एयर क्वालिटी इंडेक्स’ 206 के करीब था जिसे सेहत के लिए खतरनाक माना जाता है. इस बीच श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू गमागे और सुरंगा लकमल भी सांस लेने में तकलीफ के कारण मैदान से बाहर चले गए. सलामी बल्लेबाज सदीरा समरविक्रम को कल क्षेत्ररक्षण के दौरान हैलमेट में गेंद लगी थी जिसके कारण वह आज मैदान पर नहीं उतरे जिससे श्रीलंका के पास क्षेत्ररक्षकों की कमी हो गई और 128वें ओवर में फिर खेल रोकना पड़ा.
कोहली ने इसके साथ ही पारी घोषित कर दी. दिल्ली को पिछले कुछ समय से प्रदूषण की समस्या का सामना करना पड़ा है. पिछले साल प्रदूषण के कारण दिल्ली में दो रणजी मैच रद्द करने पड़े थे. ध्यान दिला दें कि साल नवंबर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने की घोषणा भी की थी.