(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सॉल्टलेक के बीडी ब्लॉक में कॉल सेंटर की आड़ में देशी-विदेशी नागरिकों से ठगी का भंडाफोड़ करते हुए विधाननगर साइबर अपराध सेल ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। हालांकि ठगी का मास्टरमाइंड अभी भी फरार हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर फरार साथी का पता लगाने में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक, सॉल्टलेक के बीडी ब्लॉक स्थित एक बहुमंजिली इमारत के पहले तल्ले पर ‘सीएनडीएस’ सिस्टम सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कॉल सेंटर था। यहां 10-12 कर्मचारी काम करते थे। यहीं से अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा आदि देशों के नागरिकों को बेहतर सेवा देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया जाता था। पुलिस की मानें तो कोलकाता में बैठे-बैठे ‘टीम व्यूवर’ नामक सॉफ्टवेयर के जरिये ये लोग विदेशी नागरिकों का कंप्यूटर हैक कर लेते थे। बाद में उसे ठीक और बेहतर बनाने का प्रलोभन देकर मोटी रकम वसूलते थे।कोलकाता व आसपास के लोगों को भी विभिन्न तरह के पुरस्कार जीतने का प्रलोभन देकर बदले में उनसे पैसे ऐंठ लिया करते थे। इस बाबत विदेशी दूतावास द्वारा ठगी का शिकार बनाए जाने की शिकायतें मिलने के बाद विधाननगर साइबर अपराध रोधक सेल ने जांच शुरू की। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात साइबर सेल की टीम ने सीएनडीएस नामक कॉल सेंटर पर छापामारी की और वहां कार्यरत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कॉल सेंटर को भी सील कर दिया है।