वेटिंग टिकट अब आसानी से होगा कंफर्म

प्रतीक्षा सूची में शामिल कई रेलवे के यात्रियों का टिकट कंफर्म हो सकता है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। साथ ही नई व्यवस्था के अनुसार अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके।

इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कंफर्म हो जाएगा। गोरखपुर सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में 13 जुलाई को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच, सिकन्दराबाद गोरखपुर एक्सप्रेस में 15 जुलाई को सिकन्दराबाद से शयनयान श्रेणी का एक कोच, गोरखपुर कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में 13 जुलाई को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच और कानपुर अनवरगंज गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस में 14 जुलाई 2016 को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा।

मंडुआडीह मुजफ्फरपुर मंडुआडीह एक्सप्रेस और मंडुआडीह जबलपुर मंडुआडीह एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। वहीं गोरखपुर हटिया गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का और शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

Comments (0)
Add Comment