गुरुग्राम। राजधानी से सटे गुरुग्राम में स्कूल के टॉयलेट में दूसरी क्लास के एक स्टूडेंट की लाश मिली है। भोंडसी के रियान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में बच्चे का शव मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सात साल के इस बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई और फिर शव को शौचालय में डाला गया है।
सोहना रोड पर स्थित इस स्कूल में शुक्रवार सुबह जब कर्मचारियों और छात्रों ने टॉयलेट में बच्चे का शव देखा तो स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया और उसके परिजनों को सूचना दी, हालांकि बताया जा रहा है कि बच्चा शौचालय में मृत मिला था और स्कूल की ओर से उसे अस्पताल ले जाकर सिर्फ अपनी ओर से खाना-पूर्ति की गई। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने भी इसे हत्या ही मान रही है।
पुलिस को बच्चें के शव के पास से चाकू भी बरामद हुआ है। शव की गर्दन पर निशान हैं। पुलिस का कहना है कि पृथमदृष्टया ये गला रेतकर की गई हत्या लग रही है लेकिन ज्यादा कुछ जांच के बाद ही कहा जा सकेगा। पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी की रिकॉोर्डिंग भी खंगाल रही है। सात साल का ये छात्र दूसरी कक्षा में पढ़ता था। बच्चे के परिजन भी स्कूल में पहुंच गए हैं। स्कूल के घेट पर मौजूद बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रियान इंटरनेशनल स्कूल में इस तरह का ये पहला मामला नहीं है। जनवरी 2016 में दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में में 6 साल के एक बच्चे का शव पानी की टंकी में मिला था, जिसके बाद स्कूल प्रशासन पर सवाल उठे थे। दिव्यांश नाम का ये छात्र कविता प्रतियोगिता के लिए स्कूल आया था लेकिन उसका शव पानी की टंकी में मिला था। परिजनों ने तब स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा किया था।