कर्नाटक सरकार की ओर से दावा किया गया है कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के आरोपियों की पहचान हो गई है, उस शख्स के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं. गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा ‘ हमें पता है कि वह कौन है’. हालांकि यह कहते हुए उन्होंने आगे बात करने से इनकार कर दिया कि इससे केस पर असर पड़ सकता है. गौरतलब है कि कट्टरपंथ के खिलाफ लिखने वाली गौरी लंकेश की बेंगलुरू में उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह रात को अपने घर के अंदर जा रही थीं. हमलावरों ने उनको घर के बाहर ही गेट पर गोली मार दी थी. हमलावर ने उनके सीने पर गोली मारी दी थी. वह बाइक से आया था और मुंह छिपाने के लिए उसने हेलमेट पहन रखा था.
उनकी हत्या के बाद बेंगलुरू से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन हुआ था और राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. हालांकि जांच में शामिल अधिकारियों ने गृहमंत्री के दावे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. आपको बता दें कि कर्नाटक में इस समय कांग्रेस की सरकार है और इस मामले में जांच में कोई तेजी न आने से गौरी लंकेश के परिजनों ने सरकार की भी आलोचना की थी.
वहीं एक अधिकारी का यह भी कहना है कि गौरी लंकेश की हत्या के तार तर्कशास्त्री एमएम कुलबर्गी हत्याकांड से भी जुड़े हो सकते हैं. 2015 में हुए इस हत्याकांड के आरोपी भी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं.