चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: विकास बराला को 5 महीने बाद मिली जमानत

विकास बराला को गुरुवार को जमानत दे दी।
चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: विकास बराला को 5 महीने बाद मिली जमानत

(न्यूज़ लाइव नाऊ) चंडीगढ़: आईएएस अधिकारी वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा और अगवा करने की कोशिश के मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को गुरुवार को जमानत दे दी। विकास बराला करीब 5 महीने बाद अब जेल से बाहर आ पाएंगे। बता दें कि विकास और उनके साथी आशीष पर पिछले वर्ष 4 अगस्त को हरियाणा के सीनियर आईएएस कुंडू की बेटी वर्णिका से छेड़छाड़ का आरोप है। इस मामले में दोनों पर शराब के नशे में पीछा करने, छेड़छाड़ करने और अपहरण के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज हुआ था। मामले ने जब तूल पकड़ा तो विकास और आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में पीड़ित वर्णिका ने बताया था कि सेक्टर-7 से ही आरोपी उसका पीछा कर रहे थे और बीच रास्ते में कई बार अपनी गाड़ी को उसके आगे करके उसकी खिड़की पर भी हाथ मारा था। फेसबुक पर आपबीती बताते हुए वर्णिका ने लिखा था, ‘मैं तकरीबन किडनैप हो चुकी थी। मैं रात करीब सवा 12 बजे कार से सेक्टर-8 मार्केट से अपने घर जा रही थी। जब मैं रोड क्रॉस करने के बाद सेक्टर-7 के पेट्रोल पंप के पास पहुंची, उस समय मैं फोन पर अपने फ्रेंड से बात भी कर रही थी। वहां एक मिनट के बाद मुझे अहसास हुआ कि मेरी कार का दूसरी कार पीछा कर रही है। यह सफेद रंग की एसयूवी थी और मैंने नोटिस किया कि यह कार मेरी कार के साथ-साथ मुझे चेज कर रही थी।’ इस घटना के बाद हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर विपक्ष ने हमला बोला था। चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष के बेटे को गिरफ्तार करने के बाद उस सफारी गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया, जिसमें दोनों आरोपी सवार थे। इसके बाद से ही दोनों जेल में बंद थे। इससे पहले तीन बार इनकी जमानत याचिका रद्द कर दी गई थी।

Comments (0)
Add Comment