(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पहली बार चीन ने समुद्री पोत से सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में राकेट लांच किया है। इस कदम से बीजिंग ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है।शानडोंग प्रांत में येलो सी (पीले सागर) में तैरते प्लेटफार्म से बुधवार को दिन के 12:06 बजे सालिड प्रोपेलेंट कैरियर राकेट लांग मार्च-2 अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ। यह चीन का समुद्र में स्थित प्लेटफार्म से पहला और लांग मार्च कैरियर राकेट श्रृंखला का 306वां अभियान है।चीन ने अंतरिक्ष टेक्नोलाजी पर अरबों डॉलर खर्च किए हैं और 2030 तक वह अंतरिक्ष में दबदबा रखने वाला सुपरपावर बनना चाहता है। लांग मार्च-2 छोटे उपग्रहों को ले जा सकता है और एक ही समय में कई उपग्रहों को कक्षा तक पहुंचा सकता है। यह राकेट दो टेक्नोलाजी प्रायोगिक और पांच व्यावसायिक उपग्रहों को अंतरिक्ष में लेकर गया है।
विशेषज्ञों ने कहा है, ‘समुद्र से लांच करने की तकनीक से लो इनक्लिनेशन सेटेलाइट के लांच करने की बढ़ती मांग पूरी होगी और चीन को बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव में भाग ले रहे देशों के लिए लांच सेवा मुहैया कराने में मदद मिलेगी।’ राकेट के साथ भेजे गए दो उपग्रहों से हर मौसम में महासागरीय हवा की निगरानी करने में मदद मिलेगी। इससे तूफान की निगरानी में सुधार आएगा और चीन में सटीक मौसम पूर्वानुमान जारी किया जा सकेगा।