चुनाव जीतने के लिए हाफिज सईद को भी गले लगा लेगी कांग्रेस : गुजरात CM नितिन पटेल

जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राज्य में सियासी पारा बढ़ता ही चला जा रहा है। हालांकि इलेक्शन कमीशन ने अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन राज्य में सियासी दल एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। नितिन पटेल ने कहा है कि  जीतने के लिए कांग्रेस आतंकी हाफिज सईद से भी हाथ मिला लेगी।



आपको बता दें कि सोमवार को ओबीसी समुदाय के बड़े नेता अल्पेश ठाकुर ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी। माना जा रहा है कि नितिन पटेल का बयान उसी के संदर्भ में दिया गया है। इसके अलावा बीते दो दिनों में बीजेपी के दो नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है और नितिन पटेल का ये बयान इस संदर्भ में देखा जा रहा है।

नितिन पटेल ने कहा है, जहां तक मेरी जानकारी है,  राहुल गांधी  या किसी लोकल कांग्रेस लीडर की स्पीच में पाटीदारों या किसी भी अनरिजर्व्ड क्लास का जिक्र नहीं है।” पटेल ने संकेत दिया कि कांग्रेस एक बार फिर वोटों के लिए KHAM (क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम) समीकरण तैयार कर रही है, हालांकि लोगों ने इस थ्योंरी को खारिज कर दिया है।

‘हाफिज सईद को न्यौत भेज देगी कांग्रेस’ उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस को लगा कि वह विधानसभा चुनाव जीत सकती है तो वह हाफिज सईद जैसे आतंकियों से भी हाथ मिला लेगी। वे बिना किसी संकोच के उसे न्योता भेज देंगे।” आपको बता दें कि रविवार को बीजेपी के नेता नरेंद्र पटेल ने पार्टी छोड़ दी थी, तो वहीं सोमवार को निखिल सवानी ने बीजेपी छोड़ी और हार्दिक पटेल  का साथ देने का ऐलान किया। ये दोनों नेता नरेंद्र पटेल और निखिल सवानी गुजरात में पाटीदार आंदोलन के चेहरा हार्दिक पटेल के साथी हैं।

पिछले कुछ दिनों में गुजरात की राजनीति में कई ट्विस्ट देखने को मिले हैं। कैशकांड, फिर गांधीनगर में ओबीसी के बड़े नेता अल्पेश ठाकोर का कांग्रेस में शामिल होना। राज्य में कांग्रेस और बीजेपी वार-पलटवार से गुजरात की चुनाव लीला और भी दिलचस्प होती जा रही है. गुजरात में अभी से अहमद पटेल के राज्यसभा चुनाव जैसा ‘सीन’ बनने लगा है।

Comments (0)
Add Comment