चेन्नई में भारी बारिश का हाई अलर्ट , करंट से 2 बच्चों की मौत

तमिलनाडु के महानगरों और अन्य तटीय जिलों में बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बारिश के चलते दूसरे दिन भी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करना पड़ा. वहीं बारिश के कारण शहर में दो बच्चियों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. मौसम विभाग ने चेन्नई, कान्चिपुरम और तिरुवल्लुर जिलों में कावेरी डेल्टा क्षेत्र के अलावा कुड्डालोर और नागपट्टिनम में भारी बारिश की चेतावनी दी है. प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

लोगों के झेलनी पड़ रही परेशानी

उत्तरी कश्मीर के व्यासर्पदी, पेरम्बुर, चूलाई एवं ओट्टेरी, मध्य चेन्नई के वेस्ट अन्ना नगर और दक्षिणी कश्मीर के मादीपक्कम एवं कीलकट्टालाई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. कोराट्टूर का ईएसआई अस्पताल चारों ओर से पानी से घिर गया, जिसके कारण वहां उपचाराधीन मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ा.

ऐसे हुई थी मौत

चेन्नई में 8 और 10 साल की दो लड़कियों की करंट लगने के कारण मौत हो गई. वे अपने घरों के पास खेल रही थी. विद्युत मंत्री पी. थंगमनी ने बच्चियों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि बच्चियों ने पानी के अंदर पड़े बिजली तारों पर पैर रख दिया था, जिसके कारण उन्हें करंट लगा और उनकी मौत हो गई.

कर्मचारियों को किया निलंबित

मंत्री ने कहा कि एहतियाती कदम लेने में नाकाम रहने के लिए आठ तमिलनाडु जनरेशन और वितरण निगम के कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि निरीक्षण करने के लिए 5 अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है. यह टीम सुनिश्चित करेगी कि ऐसी घटनाएं फिर ना घटे.

मतृकों को दिया जाएगा मुआवजा

उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य की बिजली वितरण कंपनी TANGEDCO (तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन) ने मृतकों को दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही, मुख्यमंत्री के पलानीसामी द्वारा मुख्यमंत्री राहत निधि से मुआवजा दिया जाएगा.

Comments (0)
Add Comment