(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी के सभी प्रवेश मार्गों पर पुलिस की नाकेबंदी शुरू हो गई है। शुक्रवार की रात पुलिस नाकेबंदी के दौरान सिविल लाइन पुलिस ने भारत माता चौक पर संदिग्ध इनोवा कार से 46 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए। इस गाड़ी में सवार दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और दोनों से पूछताछ जारी है।सिविल लाइन के थाना प्रभारी यदुमणि सिदार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शुक्रवार को तकरीबन रात 9 बजे के आस-पास भारत माता चौक पर गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक इनोवा कार जिसका नंबर CG 10 Z 8040 चेकिंग पोस्ट के पास से जा रही थी। पुलिस के जवानों ने गाड़ी को रुकने के लिए इशारा किया तो गाड़ी में सवार युवकों की गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध दिखाई दीं।पुलिस ने युवकों की संदिग्ध गतिविधियों के चलते दोनों युवकों को गाड़ी से उतारा और गाड़ी की तलाशी ली, तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से एक काला बैग बरामद किया जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 500 और 2000 के नोटों की गड्डियां भरी मिली। पुलिस ने पूछतांछ के दौरान बताया कि पकड़े गए आरोपी आनंदम नगर कचना के रहने वाले हैं जिनकी पहचान मुकेश कुमार सिंह (26) पिता रामकुमार सिंह और गाड़ी चालक ओमन सिंह के रूप में हुई। मुकेश कुमार ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह मंगल कामर्शियल में काम करता है। वर्तमान में वह पीएमटी कंपनी द्वारा बेचे गए सामान का कलेक्शन कर वापस लौट रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।