(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : धानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से एक दिन पहले गुरुवार को दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बस को आइईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस हमले में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं सीआइएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। हमले में दो जवान घायल भी हो गए हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण से चार दिन पहले दंतेवाड़ा में नक्सलियों की ओर से किए गए इस हमले से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं, क्योंकि दंतेवाड़ा से करीब 100 किलोमीटर दूर जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को सभा प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ में पंद्रह दिनों के भीतर यह तीसरा नक्सली हमला है।