(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की छद्म युद्ध लड़ने की साजिश विफल कर दी। जवानों को एम्बुश में फंसाने के लिए नक्सली लकड़ी की एसएलआर थमाकर पेड़ के सहारे पुतला खड़ा कर देते हैं। पुतले के नीचे बम भी लगा होता है, जो फोर्स के पास जाने पर फट जाता है। गुरुवार को दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन के जवानों ने नक्सलियों की इस साजिश को विफल कर दिया।
इस मार्ग पर नक्सलियों ने चिंतागुफा इलाके के जंगल में 50-50 मीटर की दूरी पर लकड़ी की बंदूक थामे 3 पुतले लगा रखे थे। इनके नीचे बम भी प्लांट किए गए थे।जवानों ने जब दूर से इन पुतलों को देखा तो उन्हें नक्सलियों के बंदूक लेकर खड़े होने का भ्रम हुआ, लेकिन थोड़ी ही देर में जवान सब समझ गए और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) को बुलाया। एक पुतले के नीचे रखा गया 7 किलो वजनी बम निष्क्रिय कर दिया गया।