जदयू के शरद यादव गुट ने किया ‘तीर’ और पार्टी कार्यालय पर दावा

विभाजन की कगार पर पहुंचे जदयू के शरद यादव के समर्थन वाले नेताओं ने चुनाव आयोग में अपने गुट को असली जनता दल बताते हुए पार्टी के चुनाव चिन्ह व आवंटित कार्यालय पर अपना दावा किया है।

शरद यादव समर्थकों का यह कदम जदयू महासचिव के सी त्यागी के पत्र के जबाब में आया है जिसमें यादव से लालू यादव की रविवार को होने वाली रैली में न जाने के आग्रह के साथ कहा गया है कि यदि वे उसमें जाते हैं तो वे पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ काम करेंगे।

के सी त्यागी का पत्र शरद यादव के लिए राजनीतिक संदेश है कि राजद की रैली में जाते ही उनको जदयू से निकाल दिया जाएगा। पत्र में त्यागी ने कहा है कि इस रैली में जाने का मतलब होगा कि आप स्वेच्छा से पार्टी छोड़ रहे हैं।

उन्होंने साफ किया जो नेता रैली में शामिल होंगे वे लक्ष्मण रेखा पार करेंगे। इसके पहले शरद यादव गुरुवार को साफ कर चुके थे कि वे रैली में शामिल होने पटना जा रहे हैं। त्यागी के पत्र के जबाब में शरद यादव धड़े ने दावा किया है कि ज्यादातर राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, राज्यों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उनके साथ हैं।

शरद समर्थक नेता व महासचिव पद से हटाए गए अरुण श्रीवास्तव ने कहा है कि हम लोग पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। उनको नीतीश कुमार कैसे हटा सकते हैं। हम लोग जदयू अध्यक्ष के साथ कोई लिव इन में नहीं रह रहे हैं कि जब चाहें अपनी मर्जी से हटा दें।

दूसरी तरफ नीतीश कुमार समर्थकों का कहना है कि तीन सांसदों  को छोड़कर सभी सांसद व विधायक व प्रदेश अधिकांश प्रदेश इकाइयां नीतीश के साथ हैं। के सी त्यागी ने कहा है कि दो तीन लोगों का विद्रोह पार्टी में टूट नहीं समझी जा सकती है।

लालू की रैली में आएंगे शरद, कहा- कार्रवाई का डर नहीं

27 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाली राजद की भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली को लेकर राजनीति गर्म हो रही है। एक तरफ खबर है कि बसपा ने इस रैली से किनारा कर लिया है तो दूसरी तरफ शरद यादन का इस रैली में जाना तय है। जदयू की चेतावनी को दरकिनार करते हुए शरद यादव इस रैली में शिरकत करेंगे।

मीडिया खबरों के मुताबिक ये फैसला दिल्ली में जदयू की एक बैठक में लिया गया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता चली जा सकती है। हालांकि शरद ने साफ कह दिया कि उन्हें किसी बात का कोई डर नहीं है।

इस रैली में विपक्ष के कई नेताओं की जुटने की संभावना कम हो गई है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी बीते दिनों ऐलान किया है कि 27 अगस्त की रैली में शरद यादव अपने कुनबे के साथ शिरकत करेंगे। जदयू के बागी सांसद अली अनवर भी इस रैली में आएंगे। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने पहले ही कह दिया था कि शरद इस रैली में शामिल होंगे।

जदयू के बिहार अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अगर शरद यादव लालू की रैली में शामिल हुए तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

#JDUSharad Yadav
Comments (0)
Add Comment