झारखंड:लेडी आईएएस को देख इलाके में अफरातफरी

एसडीओ के साथ, एसडीपीओ, डीएसपी और सीओ भी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे।

(न्यूज़ लाइव नाऊ)गिरिडीह: यहां एसडीएम की टीम ने कुरैशी मुहल्ले में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस जब्त किया। साथ ही पांच लोगों को भी हिरासत में लिया गया। टीम ने इस दौरान अवैध कारोबार के आरोप में 15 घरों को सील कर दिया। हालांकि कुछ देर तक जिले की लेडी आईएएस को देख इलाके में अफरातफरी का आलम रहा। 9 घंटे तक चली इस कार्रवाई में एसडीएम पूरे फोर्स के साथ मार्निंग वॉक वाली ड्रेस में पहुंची थीं। हाथों में पानी का बॉटल था। एसडीएम को देखते ही यहां हड़कंप मच गया। लोग जहां तहां भागने लगे। अफरातफरी मच गई। इसके बाद वो कत्लखाने में पहुंच गई और साथ आए पशुपालन ऑफिसर से मांस के सैंपल लेने कहा।कुरैशी मुहल्ले को इस दौरान तीन तरफ से पुलिस ने घेर लिया। फोर्स का नेतृत्व डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्र कर रहे थे बाद में जब पुलिस पर पथराव हुआ तब बल प्रयोग की नौबत आ गई। वहीं एसडीएम ने यहां से 80 की संख्या में मवेशियों को मुक्त कराया औऱ गौशाला को सौंप दिया मौहल्ले में बने कत्लखाने से लेडी आईएएस ने खुद अपने हाथों से कई मवेशियों को पकड़ा और उसे वहां से बाहर निकाला। एस डीएम ने बताया कि यहां अवैध बूचड़खाने को चलाया जा रहा था और प्रतिबंधित मांस को बाहर भी भेजा जाता था छापेमारी के बाद इसमें शामिल लोग सबकुछ छोड़कर भाग गए। इधर पशुपालन ऑफिसर ने सभी मांस की सैंपल लिये और इसके बाद पता लगाया जाएगा कि जब्त हुए मांस किस पशु के हैं। सभी जब्त मांस को डंप करवाया जाएगा। बरामदगी में दूध देने वाले मवेशी भी शामिल हैं।
इस कार्रवाई में एसडीओ के साथ, एसडीपीओ, डीएसपी और सीओ भी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे। लेडी एसडीएम की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं आम लोगों और पशु प्रेमियों ने इस कार्रवाई की तारीफ की है

Comments (0)
Add Comment