टोयटा का सबसे बड़ा रिकॉल: 29 लाख कारें रिप्लेस होंगी , 23000 भारत से

ऑटो डेस्क. एयरबैग में खराबी के चलते टोयोटा ने दुनियाभर की करीब 29 लाख कारों को रिकॉल किया है। भारत में भी इसका असर पड़ा है और करीब 23000 कोरोला अल्टिस को वापस बुलाया गया है। भारत समेत जापान, चीन और ओशनिया रीजन के कई देशों पर इसका असर पड़ा है। टकाटा कंपनी के एयरबैग्स में आई थी प्रॉब्लम।

– 2010 से 2012 के बीच बनी टोयोटा कारों में टकाटा कंपनी के एयरबैग्स लगे थे जिनमें खराबी के चलते 16 लोगों की मौत हुई।

– बता दें कि इसे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का सबसे बड़ा रिकॉल माना जा रहा है। इसके बाद कंपनी सैटलमेंट के लिए 6673.5 करोड़ रुपए देने को तैयार हो गई है।

– मार्च 2017 की शुरुआत में टकाटा ने एविडेंस छुपाने की बात मानी थी और US फैडरल कोर्ट में माफी मांगी थी।
– इस रिकॉल को लेकर कंपनी जल्द कस्टमर्स से कॉन्टैक्ट करेगी।
– फ्री ऑफ कॉस्ट रिप्लेस होंगी कारें।
– भारत में टोयोटा की करीब 23000 कोरोला अल्टिस रिकॉल की गई हैं।
– ग्लोबल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज ने टकाटा एयरबैग को अनसेफ करार दिया है।

AirbagsToyotaAuto NewsAutomobilenewslivenowRecallTakataToyota
Comments (0)
Add Comment