(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : कमलेश तिवारी हत्याकांड पर कुमार विश्वास ने भी ट्वीट किया है। हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी यूपी पुलिस चौथे दिन भी नहीं कर सकी है। इस बीच बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लिए कमलेश तिवारी की मां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलीं। मुख्यमंत्री योगी ने परिवार को लखनऊ मिलने के लिए बुलाया था। इस दौरान कमलेश तिवारी की मां ने एक बयान दिया जिसके बाद आप के बागी नेता और कवि कुमार विश्वास ने एक ट्वीट के माध्यम से सरकार को आड़े हाथों लिया। कमलेश तिवारी की मां और उनका परिवार रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिला। उनसे मुलाकात के बाद कमलेश की मां बोलीं कि, उन्हें सीएम योगी और उनके प्रशासन से कुछ ज्यादा उम्मीद नहीं है। हमें उनके हाव-भाव से ऐसा ही लगा। इसके बाद कवि डॉ. कुमार विश्वास ने एक ट्वीट में लिखा, ‘निकम्मी व्यवस्था आपके घरवालों को मार भी दे तब भी उस व्यवस्था के स्वयंभू मालिकों के दरबार में जाना ही होगा! सनातन संस्कारों में मृत्यु के बाद तेरहवीं तक परिजन घर नहीं छोड़ सकते पर मरनेवाला चाहे कानून का रखवाला बुलंदशहर का इंस्पेक्टर हो या कट्टरपंथियों का शिकार, जाना पड़ेगा दरबार।’ कमलेश तिवारी की मां कुसुमा तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री को वह अपने बड़े बेटे की तरह मानती हैं। उनसे मांग की थी हमें न्याय मिलना चाहिए और जो दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने हमें न्याय का भरोसा दिलाया है। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद कुसुमा तिवारी ने मीडिया से कहा कि भरोसा मिल गया तो समझो सब कुछ मिल गया। कुसुमा तिवारी ने कहा कि आज से नहीं हम बहुत दिनों से मुख्यमंत्री को अपना बड़ा बेटा मानते हैं। वहीं कमलेश की पत्नी किरन तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। किरन ने कहा कि महाराज जी (मुख्यमंत्री) हमारे लिए पहले से पूज्यनीय हैं। उनके साथ बैठ के बात की बहुत अच्छा लगा। किरन ने कहा कि हमारा कोई और बड़ा सुनने वाला नहीं हैं। मुख्यमंत्री जी सुनेंगे हमारी बात इसीलिए उनसे मिलने हम लोग आए थे। वहीं सीएम से मुलाकात के बाद हिंदू समाज पार्टी के महासचिव राजेश मणि ने दावा किया कि सरकार ने उनकी सभी मांगें मान ली हैं। वहीं लखनऊ से सीतापुर पहुंचते ही कुसुमा तिवारी अपने बयान से पलट गईं। सीतापुर में उन्होंने कहा कि हमारी मांगों पर मुख्यमंत्री ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है। उन्हें आश्वासन नहीं कार्रवाई चाहिए। उन्होंने एलान किया कि इंसाफ नहीं मिला तो अब तलवार उठाएंगे। हत्यारों को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। इसके बाद भी मुख्यमंत्री से आश्वासन ही मिला है। उन्होंने सीएम से मुलाकात को बेनतीजा बताया।