डेरा समर्थकों का तांडव, 12 मरे, HC का आदेश- राम रहीम की संपत्ति हो जब्त

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिया गया है. सीबीआई कोर्ट 28 अगस्त को राम रहीम की सजा पर सुनवाई करेगी. राम रहीम को दोषी करार देते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं. तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं. पुलिस और डेरा समर्थकों के बीच हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है. समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है.  पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है.

अब तक की ख़बरें

 

– दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन में खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो खाली डिब्बों में डेरा समर्थकों ने लगाई आग.

– हाईकोर्ट ने दिया आदेश- राम रहीम की संपत्ति जब्त कर की जाए नुकसान की भरपाई.

– हरियाणा, पंजाब, यूपी और दिल्ली में डेरा के गुंडों का तांडव.

– दिल्ली-एनसीआर तक पहुंची डेरा की आग, 7 जगहों पर हिंसा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने शांति की अपील.

– गाजियाबाद के लोनी में डेरा समर्थकों ने बस में लगाई आग, मौके पर दिल्ली पुलिस और दमकल.

– हरियाणा में 224 और पंजाब में 64 जगहों पर हिंसा के बीच 12 लोगों की मौत और 70 के घायल होने की सूचना.

– गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब और हरियाणा के सीएम से बात कर हालात का जायजा लिया.

– पंचकूला के रिहाईशी इलाके में घुसे डेरा समर्थक, सेक्टर-5 के दफ्तर में किया तांडव, स्कूलों को भी नहीं छोड़ा

#डेरा#हिंसा
Comments (0)
Add Comment