ढाका : पावर प्लांट साइट पर हुआ विवाद, चीनी नागरिक की मौत, कई घायल।

पुलिस का कहना है कि मामला उस समय भड़का, जब चीन की मदद से बन रहे 1320 मेगावॉट प्लांट की साइट पर एक बांग्लादेशी कर्मी की मौत हो गई।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में उस वक्त स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई, जब एक पावर प्लांट की साइट पर चीनी और बांग्लादेशी लेबर आमने सामने आ गए। इस घटना में एक चीनी लेबर की मौत हो गई है, जबकि कई के घायल होने की खबर है। पुलिस का कहना है कि मामला उस समय भड़का, जब चीन की मदद से बन रहे 1320 मेगावॉट प्लांट की साइट पर एक बांग्लादेशी कर्मी की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि चीनी लोग इस घटना को दबाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान सैकड़ों बांग्लादेशी और चीनी कर्मी आमने-सामने थे। इस दौरान दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 चीनी नागरिक भी शामिल हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी मोनिरुल इस्लाम ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, ‘एक घायल चीनी नागरिक की मौत हो गई है, घटना के दौरान उसके सिर में चोट लगी थी।’ अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। चीन और बांग्लादेश करीबी सहयोगी हैं। चीन की सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में दक्षिण एशिया में बड़ी मात्रा में निवेश किया है। ज्यादातर निवेश पावर, एनर्जी और ट्रांसपोर्ट में किया गया है। पुलिस का कहना है कि साइट पर 6000 कर्मी हैं, जिनमें करीब 2000 चीनी हैं। स्थानीय प्रशासक राम चंद्रदास ने एएफपी को बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।

Comments (0)
Add Comment