तेलंगाना : एयरफोर्स का सूर्य किरण ट्रनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश,पायलट सुरक्षित

पायलट को मामूली चोटें आयी हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : तेलंगाना के हाकिमपेट एयरफोर्स स्टेशन से नियमित ट्रेनिंग मिशन पर उड़ान भरने वाला सूर्य किरण एयरक्राफ्ट बुधवार सुबह क्रैश हो गया। गनीमत रही कि ट्रेनी पायलट समय रहते इस विमान से सुरक्षित बाहर निकल आया। इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।पायलट को मामूली चोटें आयी हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद एयरफोर्स के पीआरओ अनुपम बनर्जी ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेनी पायलट सुरक्षित हैं और इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Comments (0)
Add Comment