(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : तेलंगाना के नालगोंडा जिले में दो भाइयों मोहम्मद गौस और इरफान ने अपने चचेरे भाई का सर काट दिया। यहां इन दो भाइयों ने मिलकर अपने ही चचेरे भाई की दर्जनों लोगों के सामने सरेराह हत्या कर दी। भाई को मारने के बाद उन्होंने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। कटा सिर लेकर खुद ही थाने पहुंचे और अपना जुर्म कुबूल किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामला नामपल्ली इलाके के नामपल्ली थाने का है। दोनों का आरोप है कि वे अपने ही चचेरे भाई शेख सद्दाम से परेशान थे । पेशे से बाइक मकैनिक 22 वर्षीय मोहम्मद गौस और कार ड्राइवर इरफान शाम को लगभग छह शेख सद्दाम (26) के पास पहुंचे। यहां तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि गौस और इरफान की बहन रजिया के कार चालक शेख सद्दाम से दो बच्चे थे। शेख सद्दाम अपने दो बच्चों की अच्छे से देखभाल नहीं करता था, जिसके चलते रजिया के दोनों भाई उसके पास पहुंचे थे। झगड़े के दौरान सद्दाम ने गौस और इरफान से साफ कहा कि वह रजिया के बच्चों की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता। सद्दाम के इस इनकार के बाद गौस और इरफान गुस्से में आ गए और गौस ने पास में नारियल बेच रहे एक ठेले से चाकू उठा लिया। सद्दाम फिर भी नहीं डरा तो उसने उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। गौस के बाद इरफान ने उसके हाथ से चाकू ले लिया और फिर उसने सद्दाम पर हमला शुरू कर दिया। वे उसके ऊपर तब तक हमला करते रहे, जब तक सद्दाम का सिर धड़ से अलग नहीं हो गया।
पास से गुजर रहे लोगों ने उन लोगों को देखा और हैरान हो गए लेकिन किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। लोग तब और ज्यादा हैरान हो गए जब दोनों ने सद्दाम का कटा सिर उठाया और थाने की तरफ चल दिए। थाने जाकर उन्होंने पुलिस को घटना बताई कि किस तरह उन लोगों ने सद्दाम की हत्या कर दी है। पहले पुलिस को भी इस बात का यकीन नहीं हुआ लेकिन उनके हाथ में कटा सिर देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। एएसपी पद्मनाभ रेड्डी ने कहा कि रजिया का सद्दाम के साथ निकाह नहीं हुआ था। उसने कथित तौर पर सद्दाम के साथ अवैध संबंध बनाए थे। वह उसे हैदराबाद ले गया और वहां सरूरनगर के एक घर में रजिया को काम दिलाया। यहां दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए। 2017 में रजिया ने सद्दाम के निकाह ने करने पर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था। इस मामले का केस सरूरनगर थाने में भी दर्ज हुआ था।