दर्दनाक हादसा: 52 कमरे का मकान जलकर राख, एक ही मकान में रह रहे थे 19 परिवार !

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : मंडी। जिले के जंजैहली के तुंगाधार में 52 कमरों के मकान में अचानक आग लग गई, जिससे हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार तुंगाधार गांव में 52 कमरों की स्लेटपोश बड़ी चौकी में आग लग गई। धुएं को देखकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन आग इतनी तेज लगी कि मकान के करीब एक दर्जन से अधिक कमरे जलकर राख हो गए। मकान में 19 परिवार रहते हैं, जिसमें से 12 पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं। एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने बताया कि पीड़ितों को  21 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में अग्रिकांड का मुख्य कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बता

Comments (0)
Add Comment