यूपी एटीएस ने नोएडा के सेक्टर 49 से 6 नक्सलियों को शनिवार को गिरफ्तार किया. इनके साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. नक्सली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे. इनके पास से बम बनाने का समान बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी नक्सली यूपी-बिहार के हैं. नक्सलियों के साथ बम बनाने का एक्सपर्ट भी गिरफ्तार हुआ. गिरफ्तार नक्सलियों में एक नक्सली 2012 से नोएडा में था, जिसकी पुलिस को तलाश थी. प्रदीप कुमार सिंह नाम का ये नक्सली लातेहार में नक्सल कमांडर था.
एटीएस ने इन नक्सलियों को एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया.