दिल्ली में खुला पहला कौशल केंद्र, युवाओं को आसानी से मिल सकेगा व्यवसायिक प्रशिक्षण

दिल्ली में खुला पहला कौशल केंद्र, युवाओं को आसानी से मिल सकेगा व्यवसायिक प्रशिक्षण

कौशल विकास में तेजी लाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पेट्रोलियम एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने सोमवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के सहयोग से दिल्ली के मंदिर मार्ग पर स्मार्ट शहरों में कौशल के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके) का उद्घाटन किया. मंत्रियों ने नई दिल्ली के मोती बाग में एक कौशल विकास केंद्र तथा धर्म मार्ग पर उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास भी किया.

राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत में युवाओं की बड़ी आबादी है. यह जनसांख्यिकी लाभांश देश को सुपरपावर बनाने तथा 2030 तक शीर्ष पायदान के तीन देशों की सूची में लाने में मदद कर सकता है. हम अपने युवाओं में निवेश तथा उनके कौशल विकास द्वारा ही इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं. मेरा मानना है कि ये कौशल विकास केंद्र युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण के जरिए आत्मनिर्भर बनाएंगे.”


 

धर्मेद्र प्रधान ने सोमवार को कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं-कुशल भारत मिशन एवं स्मार्ट सिटी मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है. किसी भी छोटी या बड़ी परियोजना को अंजाम देने के लिए कुशल कार्यबल बेहद महत्वपूर्ण है. कौशल प्रश्क्षिण के माध्यम से इसी कार्यबल को पहचान और सम्मान दिलाना हमारा उद्देश्य है.”

कार्यक्रम की विशेष अतिथि मीनाक्षी लेखी ने कहा, “मैं दोनों मंत्रालयों एवं नोडल एजेंसियों एनएसडीसी और एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना करती हूं, जिन्होंने समावेशी विकास की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. मुझे विश्वास है कि इस तरह के केंद्र युवाओं को प्रशिक्षित कर कौशल गुणवत्ता को बढ़ाएंगे, जिससे देश में स्मार्ट शहरों के निर्माण को गति मिलेगी.”
एनडीएमसी के अध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा, “राष्ट्रीय कौशल मिशन विकसित भारत के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. एनडीएमसी कौशल के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं द्वारा समावेशी विकास को बढ़ावा देता है तथा इस मिशन की दिशा में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता है. स्मार्ट शहरों में कौशल के लिए यह प्रधानमंत्री कौशल केंद्र न केवल प्रशिक्षण की गुणवत्ता, बल्कि रोजगार क्षमता भी बढ़ाएगा.”

मंदिर मार्ग नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी-पीएमकेके केंद्र एक हेरिटेज इमारत है जो तकरीबन 30,000 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैली है, जिसमें 40,000 युवाओं को हर साल प्रशिक्षित करने की क्षमता है.

स्वास्थ्य सेवाओं एवं सौर ऊर्जा केंद्रों को अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले इन केंद्रों का प्रबंधन एनएसडीसी के एक संबद्ध प्रशिक्षण साझेदार ओरियन एड्यूटेक द्वारा किया जाएगा, जो देश भर में 275 कौशल विकास केंद्रों के नेटवर्क के जरिए लगभग तीन लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित कर चुका है. इस मौके पर श्नाइडर इलेक्ट्रिक द्वारा पावर्ड एक डोमेस्टिक इलेक्ट्रिक लैब का भी उद्घाटन किया गया.

Comments (0)
Add Comment