दिल्‍ली एयरपोर्ट पर देखा गया ‘ड्रोन’, आधे घंटे तक रोके जाने के बाद बहाल की गई विमान सेवा

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे रविवार को एक पायलट द्वारा ड्रोन देखे जाने की सूचना के बाद इसके तीनों रनवे को बंद कर दिया गया. हवाई अड्डे पर फिलहाल सभी उड़ानें रोक दी गई हैं. न्‍यूज एजेंसी एनएनआई के अनुसार एक पायलट ने ड्रोन देखे जाने की बात कही थी. कुछ विमानों को डाइवर्ट भी किया गया. हालांकि आधे घंटे के बाद विमान सेवाएं बहाल कर दी गईं.

घटना के बाद एयर इंडिया की दो उड़ानों को लखनऊ ओर अहमदाबाद डाइवर्ट कर दिया गया. गो एयर और इंडिगो की भी एक-एक उड़ान को जयपुर भेजा गया था जो रात 8:31 बजे दिल्‍ली वापस लौट आए.

गोवा से आ रहे एयर एशिया के विमान के पायलट ने दिल्‍ली एयरपोर्ट पर उतरते वक्‍त ड्रोन देखे जाने की रिपोर्ट दी थी.

विस्‍तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Comments (0)
Add Comment