दिल्‍ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा की ‘छुट्टी’ | जल प्रबंधन ठीक न होने पर हटाया गया- मनीष सिसोदिया

नई दिल्‍ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से जल और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा की छुट्टी हो गई है. कपिल मिश्रा की जगह नजफ़गढ़ के विधायक कैलाश गहलोत को मंत्री बनाया जाएगा, जबकि सीमापुरी से विधायक राजेन्द्र पाल गौतम दिल्ली सरकार में मंत्री बनेंगे.

बताया जा रहा है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान दिल्ली में पानी की सप्लाई की जबरदस्त समस्या पैदा हुई, जिसे संभालने में कपिल मिश्रा नाकाम रहे और पार्टी को चुनाव में भारी नुकसान हुआ.. नतीजतन चुनावों में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा.

…लेकिन अटकलें गर्म हैं कि कुमार विश्वास का करीबी होने के चलते उन पर कार्रवाई हुई है. आपको बता दें कि हाल में पार्टी की अंदरूनी कलह के दौरान कपिल मिश्रा प्रमुखता से कुमार विश्वास के साथ खड़े दिखाई दिए थे.

इससे पूर्व कपिल मिश्रा ने दाेे ट्वीट कर रविवार को बहुत बड़ा खुलासा करने का दावा किया था और कहा कि “भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली जंग कल सुबह. मैंने आज दिन में @ArvindKejriwal जी को भ्रष्टाचार से संबंधित कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण तथ्य दिए हैं. कल खुलासा होगा.”

मिश्रा को मंत्रीपद से हटाए जाने के तुरंत बाद कुमार विश्‍वास ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्‍होंने स्‍पष्‍ट संकेत दिए कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आप नेता कुमार कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि “देश और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अंदर और बाहर आवाज़ उठाना जारी रखेंगे, परिणाम चाहे कुछ भी हो! भारतमाता की जय.”

 

Comments (0)
Add Comment