नक्सली कमांडर की हुई हत्या, चार दिन पहले किया था सरेंडर

डिस्ट्रिक्ट फोर्स व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर रात कुआकोंडा ब्लॉक के किडरीरास के जंगल से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चार दिन पूर्व आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कमांडर पोदिया की नक्सलियों ने गला रेत कर हत्या कर दी। बुधवार सुबह उसका शव चोलनार मार्ग पर मिला।एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पोदिया उर्फ गांधी बड्डे 20 मई को दंतेवाड़ा के मदाड़ी में सात जवानों की शहादत वाली घटना में शामिल था। समर्पण करने पर उसे पुलिस कैंप में रखा गया था। पुलिस ने उसे कुछ दिन गांव न जाने की सलाह दी थी, लेकिन वह बिना सूचना दिए पंडुम त्योहार मनाने के लिए गांव चला गया। मंगलवार की रात नक्सलियों ने उसे घर से अगवा कर लिया और गला रेत कर हत्या कर दी।डिस्ट्रिक्ट फोर्स व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर रात कुआकोंडा ब्लॉक के किडरीरास के जंगल से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए नक्सली डोरा उर्फ हुर्रा निवासी ग्राम किडरीपारा व पटेलपारा महराकरका के राजा उर्फ सुक्का के रूप में की गई है।एएसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने आठ जुलाई 2010 में अपने नक्सली साथियों के साथ अवधेश गौतम के निवास पर हमला बोला था। इसके अलावा 31 मार्च को महराकरका के ग्रामीण भीमा उर्फ वेका कुंजाम की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या की थी। 14 जून 2011 को नक्सली राजा ने ग्राम बड़े बेड़मा के कुंजाम पारा निवासी रमेश कुंजाम के घर में घुसकर मारपीट की और 8.60 लाख नकद सहित अन्य सामान लूट लिया था।

Comments (0)
Add Comment