‘नरेश अग्रवाल का मुंह काला और मुंडन करने पर सवा लाख का इनाम’

'नरेश अग्रवाल का मुंह काला और मुंडन करने पर सवा लाख का इनाम'

दो दिन पहले राज्यसभा में सपा सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने पर उप्र वैश्य समाज के अध्यक्ष एंव भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने जबरदस्त आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नरेश अग्रवाल का मुंह काला और मुंडन कर देगा उसको वैश्य समाज सवा लाख रुपये देगा। पत्रकारों से वार्ता के दौरान विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि सपा सांसद की राज्यसभा में की गई टिप्पणी शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि उनका डीएनए टेस्ट कराना चाहिये। नरेश अग्रवाल को वैश्य समाज से बर्खास्त कर देना चाहिए। इनके परिवार को वैश्य समाज न अपनी बेटी दे और न रिश्ता रखे। इस दौरान पर रजनीश गुप्ता, राजेश गोयल, आलोक सिसौदिया मौजूद रहे। विनीत शारदा ने परतापुर थाने पहुंचकर नरेश अग्रवाल के खिलाफ तहरीर दी।

Comments (0)
Add Comment