नई दिल्ली: बॉलीवुड में चार स्टार पुत्रियां एंट्री मारने को एकदम तैयार हैं. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली काफी समय से सोशल मीडिया में छाई हुई हैं. बिकिनी डांस से लेकर दोस्तों के साथ मस्ती करने तक की तस्वीरों वाली खबरें खूब पढ़ी जाती हैं. इसी से समझ सकते हैं कि बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही नव्या एक अलग पहचान बनाती दिख रही हैं. हाल ही में वह ऐश्वर्या राय और करण जौहर के साथ दिखाई दीं.
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को लेकर चर्चाएं हैं कि जल्द ही उनके लिए किसी फिल्म का ऐलान हो सकता है. हो भी क्यों न श्रीदेवी और बोनी कपूर के साथ वह बड़ी इवेंट्स में नजर आ रही हैं. खबरों के मुताबिक, जाह्नवी कपूर को उनकी मम्मी श्रीदेवी और पापा बोनी कपूर अभिनय के गुर सिखा रहे हैं.
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी अपनी पढ़ाई कर देश लौट चुकी हैं. हाल के दिनों में उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण उनका वजन कम करना है. यही नहीं वह इन दिनों काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं. इससे साफ है कि जल्द ही वह डेब्यू कर सकती हैं.
अक्सर शाहरुख कहते दिखते हैं कि उनके बेटे आर्यन खान को गेम्स का और बेटी सुहाना को डांस का बहुत शौक है. सुहाना इन दिनों अपने लुक्स पर काफी फोकस करती दिख रही हैं. तस्वीरों से तो यही लगता है.