पश्चिम बंगाल और पटना पुलिस ने छापेमारी की कार्यवाही कर एटीएम हैकर पकड़ा

पश्चिम बंगाल में एटीएम जालसाजी के कई कांडों को अंजाम देकर फरार चल रहे इंटर स्टेट हैकर अमर अली को पश्चिम बंगाल व पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल की पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश कर रही थी. उसने अब तक एटीएम के माध्यम से एक करोड़ से अधिक रुपये की अवैध रूप से निकासी की है.

इसके खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई थानों में मामले दर्ज हैं. अमर अली शातिर है और यह दूसरे के एटीएम को हैक कर उससे मार्केटिंग कर लेता है या फिर निकासी कर लेता है.
छापेमारी के बाद भाग कर आया था पटना : पुलिस ने जब उसे पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया तो यह पश्चिम बंगाल को छोड़ कर पटना भाग आया. पटना के आशियाना के रामनगरी मोड़ पर एक कमरा किराये पर लेकर रहने लगा. यह एक सप्ताह पहले ही पटना आया था. पश्चिम बंगाल पुलिस की सूचना पुख्ता थी और फिर उसने पटना पुलिस के साथ योजना बनाकर अमर अली को गिरफ्तार कर लिया. उसके कमरे से दो लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, पांच सिम, एटीएम हैकिंग डिवाइस बरामद किया गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस अमर अली को लेकर वापस लौट गयी है.

Comments (0)
Add Comment