पहली बार लाइव हुए केजरीवाल : बातचीत शुरु होने से पहले ही पहुंचे हजारों सवाल

 
टॉकटूएके कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले कि वो जनता से सीधा संवाद शुरु करें वो आधा घंटा चाहते हैं ताकि जनता से अपनी बात कह सकें। इस बातचीत में केजरीवाल ने उठाए निम्न बिंदू…
1: केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने सरकारी योजनाओं और निर्माण कार्यों में लगने वाली लागत को आधा किया और इससे बचे पैसों को हमने दिल्ली के विकास में लगाया और टैक्स में कमी की।

2: देश में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा के बजट को दो गुना कर पांच हजार करोड़ से बढ़ा कर दस हजार करोड़ कर दिया।

3: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में टॉयलेट और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए।

4: सरकारी स्कूलों की मैपिंग कराई जिससे पता चला कि एक-एक क्लास रूम में 150 से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं।

5: आप की सरकार ने एक साल के अंदर 45 नए स्कूल खोले जा चुके हैं।

6: जल्द ही 100 नए स्कूल खोले जाएंगे जिनका निर्माण काम देश के अच्छे इंजीनियरों से कराया जाएगा।

कार्यक्रम को लाइव www.talktoak.com पर देखा जा सकता है। टॉक टू एके कार्यक्रम के लिए एक वेबसाइट भी लांच की गई है जिसे फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर से भी जोड़ा गया है। इनके माध्यम से भी लोग सीधे सवाल कर सकेंगे।

केजरीवाल उन सवालों के जवाब देंगे जो उनसे टेलीफोन नंबर 011-23392999 पर पूछे जाएंगे। वेबसाइट पर और एसएमएस के माध्यम से भी अब तक हजारों सवाल मिल चुके हैं।

Comments (0)
Add Comment