Sushmita Sen: पहली बार सुष्मिता सेन निभाएंगी फेमस ट्रांस जेंडेर गोरी सावंत का किरदार,वेब सीरीज ताली मे आएंगी नजर।

अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ताली, मे मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ट्रांस जेंडेर गोरी सावंत के किरदार मे आएंगी नजर।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): अब तक बॉलीवूड मे लंबा सफर तय कर चुकी बॉलीवूड की  मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन, अब वेब सीरीज ताली मे नजर आने वाली है। यह वेब सीरीज ट्रांस जेंडेर गोरी सावंत की गिंदगी पर है गोरी सावंत एक सोशल एक्टिविस्ट हैं।  सुष्मिता सेन जानी मानी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की जिंदगी को अपनी सुन्दर अदाकारी से दुनिया के सामने रखेंगी।

ट्रांसजेंडर समुदाय के हक में आवाज उठाने वालीं गौरी सावंत की जिंदगी काफी प्रेरणादायक है।कई मुश्किलों के बाद भी उन्होंने ना सिर्फ खुद की एक पहचान बनाई बल्कि ट्रांस जेंडेर कम्युनिटी के लिए भी काम किया वेब सीरीज मे गोरी सावंत की गोद ली गई बच्ची के साथ गोरी सावंत के रिश्ते को भी दिखाया जाएगा गोरी सावंत भी इस बात से खुश है की वेब सीरीज ताली मे सुष्मिता सेन उनका किरदार निभा रही है उन्होंने कहा यह पूरी ट्रांस जेंडेर कम्युनिटी के लिए खुशी की बात है।

खबरों के मुताबिक जब सुष्मिता को इस सीरीज के लिए अप्रोच किया गया तो उन्हें ट्रांसजेंडर गौरी का किरदार बहुत पसंद आया। जानकारी के लिए बता दें की  गौरी ने ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता के रूप में साल 2000 में ‘सखी चार चौघी ट्रस्ट’ की शुरुआत की थी।सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज आर्या से डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू किया था। इस सीरीज में सुष्मिता के अभिनय की सराहना हुई थी। आखिरी बार सुष्मिता सेन ‘आर्या’ के दूसरे सीजन में नजर आई थीं।

जानकारी के मुताबिक, वेब सीरीज ताली की शूटिंग पूरी करने के बाद सुष्मिता अपनी हिट वेब सीरीज ‘आर्या 3’ की शूटिंग शुरू करेंगी वेबसीरीज ताली मे कुल छह एपिसोड होंगे जिसमे ट्रांस जेंडेर गोरी सावंत के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को इस वेब सीरीज मे दिखाया जाएगा खास बात यह है। की यह पहली बार है जब सुष्मिता एक ट्रांस जेंडेर की भूमिका निभा रही है।सीरीज में भारत की पहली ट्रांसजेंडर मां बनने में आने वाली बाधाओं को भी दिखाया जाएगा।

 

Comments (0)
Add Comment