पांच वर्ष रहीं प्रेमी के संग लिव इन रेलेशनशिप में, फिर शादी से प्रेमी ने किया इंकार

उसकी दोस्ती अपर बाजार के एक दुकान में काम करने के दौरान हुई थी। इसके बाद पंडरा इलाके में एक कमरा लेकर मिथिलेश के साथ लिव इन में रह रही थी।इस दौरान युवक हर दिन ज्यादती करता था

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : राजधानी के सुखदेवनगर थाने में पांच वर्षो से लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी से मुकरने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पलामू के युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का लगाया है। इसे लेकर पीड़िता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।युवती फिलहाल महिला थाने में है। युवती ने पुलिस को बताया कि पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के सोनपुरा बलियारी निवासी मिथिलेश कुमार से पांच वर्ष पूर्व दोस्ती हुई थी। उसकी दोस्ती अपर बाजार के एक दुकान में काम करने के दौरान हुई थी। इसके बाद पंडरा इलाके में एक कमरा लेकर मिथिलेश के साथ लिव इन में रह रही थी।इस दौरान युवक हर दिन ज्यादती करता था। शादी का झांसा देकर लिव इन जारी रखने के लिए बोलता था। इधर हाल में वह पलामू के पांकी स्थित अपने घर गया था। घर से वह नहीं लौट रहा था। काफी बुलाने पर वह लौटने से मना कर दिया। इसके बाद युवती सुखदेवनगर थाना पहुंची और युवक के खिलाफ लिखित शिकायत देकर शादी कराने की गुहार लगाई है। युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसे कोतवाली थाने में रखा गया है।

युवक के परिजनों ने शादी से किया इन्कार : सुखदेव नगर थाना पहुंचे मिथिलेश के परिजनों ने शादी से इन्कार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि किसी कीमत पर शादी नहीं करेंगे, केस करना है केस कर दे। परिजनों ने युवती के चरित्र पर भी सवाल उठाया है। इधर युवती बार-बार शादी के लिए जिद कर रही है। उसका कहना है युवक को जेल भेजने की बजाए शादी करा दी जाए।’

Comments (0)
Add Comment