पाकिस्तान में 72 साल बाद खुला एक हजार साल पुराना हिंदू मंदिर।

इमरान खान के दिशा निर्देश पर पाकिस्तान में 72 साल बाद खुला एक हजार साल पुराना हिंदू मंदिर।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :पाकिस्तान स्थित सियालकोट में एक हजार साल पुराने हिंदू मंदिर को 72 साल बाद लोगों के लिए फिर से खोला गया है। धारोवाल में शिवालय तेज सिंह मंदिर का निमार्ण सरदार तेजा सिंह ने करवाया था और बटवारे के दौरान इसे बंद कर दिया गया था। सामा टीवी के अनुसार, भारत में बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के विरोध में 1992 में भीड़ ने इस मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके बाद से सियालकोट के हिंदुओं ने यहां जाना बंद कर दिया।रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है।सामा टीवी से बात करते हुए एक हिंदू व्यक्ति ने कहा, “मंदिर खोले जाने के सरकार के फैसले की हम सराहना करते है। अब हम जब चाहें, तब यहां आ सकते हैं।” उपायुक्त बिलाल हैदर ने कहा, “लोग जब चाहें तब यहां आ जा सकते हैं”।सरकार ने कहा है कि मंदिर के जीणोर्द्धार और संरक्षण का कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा ।

Comments (0)
Add Comment