पार्सल के लिए नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, आ गई है नई ऑटो फ्रेट ट्रेन

अब आप घड़ी देखकर ट्रेन में सामान लोड कर तय समय में सामान को उतार भी सकेंगे। ट्रेन से पार्सल भेजकर कई दिनों तक आपको सामान पहुंचने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, रेलवे ने अब मालगाड़ी ही नहीं कंटेनर से भी पार्सल भेजने की सुविधा शुरू कर दी है। कंटेनर को भी टाइम टेबल से मालगाड़ी की तरह ही चलाया जाएगा।

रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने मंगलवार को हरियाणा के गुड़गांव से बंगलूरू के निंदवाड़ा के बीच समय-सारणी से चलने वाली ऑटो कार फ्रेट ट्रेन का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान रिमोट से किया। इसके अलावा कंटेनर यातयात के लिए पार्सल सेक्टर और कंटेनर चढ़ाने-उतारने का काम प्राइवेट ऑपरेटर के लिए भी खोलने की सुविधा शुरू की।

इस मौके पर इस मौके पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि ऑटो कार्गो में रेलवे की हिस्सेदारी सालाना 2 प्रतिशत थी अब बढ़कर 25 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य है। ऑटो कार फ्रेट ट्रेन के समय-सारणी से चलने से वाहनों को लाने ले जाने में सुविधा होगी।

गुड़गांव में मारुति का बहुत बड़ा कारोबार है और हर दिन सैकड़ों गाड़ियां ट्रेन से एक शहर से दूसरे शहर भेजी जाती है। इस मौके पर बताया गया कि न्यूनतम 7 रेक वाली ट्रेन की बुकिंग भी अब करवाई जा सकती है। इससे मंझोले उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
Comments (0)
Add Comment