(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमिताभ बच्चन ने कई दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है और आज भी वे 75 साल की उम्र में हर प्रकार की फिल्में कर रहे हैं। बॉलीवुड के शहंशाह कहलाए जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक और बहु एेश्वर्या भी मशहूर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन परिवार से एक और नाम जुड़ गया है और वो कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा हैं। हाल ही में एक एड को अमिताभ बच्चन ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस एड में अमिताभ के साथ उनकी बेटी नंदा को भी देखा जा सकता है। श्वेता बच्चन ने इस एड के माध्यम से एक्टिंग डेब्यू कर लिया है। खास बात यह है कि, उन्होंने ये एक्टिंग डेब्यू अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ काम करके किया जिसके साथ हर अभिनेता काम करना चाहता है। दरअसल, एक एड में भी दोनों की भूमिका वही है जो रियल लाइफ में है। अमिताभ पिता की भूमिका में हैं और श्वेता बेटी की। श्वेता ने इसमें ट्रेडिशनल लुक अपनाया है वहीं अमिताभ एक बुजुर्ग की भूमिका में नजर आ रहे हैं। बिग बी के हाथ में एक छड़ी है जिसके सहारे वे चलने की कोशिश कर रहे हैं। वही श्वेता बेटी की भूमिका में पिता का पूरा साथ देती है। आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले अमिताभ और श्वेता की तस्वीरें सामने आई थी जिसमें पिता अमिताभ के साथ बेटी श्वेता नजर आ रही थी। यह तस्वीरें इसी एड की थी जो अब जाकर दर्शकों के सामने आया है। अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 102 नॉट आउट रिलीज हुई थी जिसमें उन्होंने 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की खास बात यह थी कि, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 27 साल बाद एक साथ बिग स्क्रीन पर नजर आए। 102 नॉट आउट में ऋषि कपूर ने अमिताभ के 75 वर्षीय बेटे की भूमिका निभाई थी। आने वाली फिल्मों की बात करें तो अमिताभ ठग्स अॉफ हिंदोस्तान में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में बिग बी और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पहली बार बिग स्कीन शेयर करेंगे।