पीडब्ल्यूडी में नेपाल मूल के 10 हजार लोग हुए रेग्युलर, मनाली में मनाया गया जश्न

हिमाचल प्रदेश में मनाली के मनुरंगशाला में आज मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज ने नेपाली मूल के लोगों को अपना हक मिलने पर प्रथम जनसभा का आयोजन किया है. इस जनसभा में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्वनी कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि के बतौर भाग लिया.

इस मौके पर नेपाली एकता समाज के केन्द्रीय सचिव खगेश्वर शर्मा, केन्द्रीय समिति के प्रेस सचिव धनवीर पुल आदि भी मौजूद रहे. इस जनसभा में मनाली, कुल्लू में रह रहे नेपाली मूल के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
जनसभा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जनसभा के बारे में मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज के अध्यक्ष साइला लामा ने कहा कि जो नेपाल मूल के लोग पीडब्लयूडी में रेग्युलर हुए हैं उसकी खुशी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

उन्होने कहा कि पूरे हिमाचल में करीब दस हजार के करीब नेपाल मूल के लोगों को रेग्युलर किया गया है और कुछ बचे हुए लोग जल्द ही रेग्युलर होंगे. इसके लिए उन्होने अधिवक्ता और सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद भी किया.

Comments (0)
Add Comment