पुणे: महाराष्ट्र में पुणे जिले के इंदापुर में उजनी डैम में बोट पलटने से 3 डाॅक्टरों की मौत हुई है। उनका शव बरामद हो गया है, जबकि उनके एक साथी की तलाश जारी है।
– हादसे में 6 डाॅक्टर तैरकर जान बचाने में कामयाब हो गए।
– बताया जाता है कि, सेल्फी लेते वक्त यह हादसा हुआ।
– सोलापुर के मालशिरस में रहने वाले 10 डाॅक्टर पुणे के इंदापुर तालुका के आजोती गांव में रविवार को पिकनिक मनाने गए थे।
– ये डॉक्टर इंदापुर में उनके एक डाॅक्टर फ्रेंड के फार्म हाउस पहुंचे थे। यहां से ये सभी एक छोटी बोट लेकर उजनी डैम के बैक वाॅटर घूमने निकले।
– पानी के बीच पहुंचने पर सभी डाॅक्टर सेल्फी लेने के लिए एकसाथ खड़े हो गए, जिससे बोट का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गई।