प्रद्युम्न मर्डर केस: कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों के लिए फरीदाबाद के बाल सुधार गृह भेजा

प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई की टीम ने आरोपी छात्र को विशेष अदालत में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उस आरोपी छात्र को 14 दिनों के लिए फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में भेज दिया. कोर्ट ने आरोपी छात्र के मामले पर कहा कि उसे बाल सुधार गृह भेजा जाना चाहिए और फिर 14 दिन के लिए उसे फरीदाबाद बाल सुधार गृह भेजने का आदेश दे दिया. इससे पहले सीबीआई की टीम शनिवार की सुबह करीब 11 बजकर 50 मिनट पर आरोपी छात्र को लेकर रायन स्कूल पहुंची. CBI टीम दो गाड़ियों में स्कूल पहुंची थी.  इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने खुलासा किया था कि हत्या से पहले आरोपी छात्र प्रद्युम्न के साथ था.

टीम के साथ प्रद्युम्न की उम्र का एक छोटा बच्चा और एक टेडी बीयर भी था. तकरीबन 4 घंटे तक सीबीआई की टीम स्कूल के अंदर ही रही. वहां सीबीआई की टीम ने सीन ऑफ क्राइम को आरोपी छात्र और डमी प्रद्युम्न के साथ रिकंस्ट्रक्शन किया.

सबसे पहले आरोपी छात्र से पूछा गया कि स्कूल पहुंचने के बाद वह कहां गया था फिर उसे और डमी प्रद्युम्न को बाथरुम की तरफ ले जाया गया. इस दौरान सीसीटीवी की टाइमिंग्स को मिलाया गया. और यह देखने की कोशिश की गई कि आरोपी छात्र ने क़त्ल को कैसे अंजाम दिया था और क़त्ल के बाद वो स्कूल में कहां कहां गया. स्कूल के अंदर वो माली और टीचर भी मौजूद थे, जो वारदात वाले दिन स्कूल में थे. सीबीआई ने सबको ठीक उसी जगह पर खड़ा किया, जैसे वे वारदात के दिन थे. फिर टाइम के हिसाब से और सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से सबको मूवमेंट करने को कहा गया. जो स्कूल के टीचर उस वक़्त मौजूद थे, उन्हें भी स्कूल में बुलाया गया था.

Comments (0)
Add Comment