फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

सेक्टर 9 की मार्केट में दिन-दहाड़े यह घटना हुई। उन पर 12 से 15 राउंड गोलियां चलाई गईं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली लगने के कारण मौत हो गई। कुछ अज्ञात लोगों ने कांग्रेस प्रवक्ता पर गोलियां चलाई। सेक्टर 9 की मार्केट में दिन-दहाड़े यह घटना हुई। उन पर 12 से 15 राउंड गोलियां चलाई गईं। घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका। गोली लगने के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चौधरी ने दम तोड़ दिया। पार्टी नेता की हत्या पर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं ने दुख जाहिर करते हुए खट्टर सरकार में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस प्रवक्ता जिम करने के बाद अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे उस वक्त कुछ लोगों ने उन पर कई राउंड गोली चलाई। एसीपी जयबीर राठी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चौधरी पर हमला उस वक्त हुआ जब वह सेक्टर-9 स्थित पीएचसी जिम के बाहर अपनी गाड़ी को पार्क कर रहे थे। इस गोलीबारी में कांग्रेस नेता की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने उनकी गाड़ी के दोनों तरफ से फायरिंग की। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले हमलावर सफेद रंग की गाड़ी में आए थे। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर 12 गोलियों के खोखे मिले हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हमलावर दिखाई दे रहे हैं। राठी ने बताया कि मामले को देख कर लगता है कि हत्या की साजिश काफी पहले से रची गई थी। इतना ही नहीं, इसके लिए संभवत: रेकी भी की गई होगी क्योंकि विकास चौधरी के जिम आने की बात हत्यारों को पहले से पता थी। पुलिस ने बताया कि चौधरी पर करीब 12 से 15 गोलियां दागी गईं। वह खुद गाड़ी चलाकर जिम पहुंचे थे, उनके साथ कोई नहीं था। गोलियां उनकी गर्दन, छाती पर मारी गईं। हत्या की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। गोलियों की आवाज सुनते ही जिम में मौजूद पृथला गांव के नवीन सिंह सेक्टर- 9 के कुछ दुकानदारों के सहयोग से चौधरी को सर्वोदय अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की हत्या एक निंदनीय, शर्मनाक और दुखद घटना है।’ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी राज में प्रदेश गुंडाराज व संगठित अपराध का गढ़ बन गया है। कानून व्य्वस्था तार-तार हो चुकी है, गुंडे-बदमाशों व अराजक तत्वों का बोलबाला है। इस माहौल की दोषी सिर्फ खट्टर सरकार ही है। विकास चौधरी पर हमले की निष्पक्ष जांच हो और भाजपा सरकार आरोपियों को कानूनी सजा दिलाए।’ हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘खट्टर राज पूरी तरह से जंगल राज में तब्दील हो चुका है। इसी तरह की एक और घटना कल एक महिला के साथ हुई थी, जिसने अपने साथ छेड़खाने करनेवालों का विरोध किया। विकास चौधरी की हत्या की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।’ पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। अभी तक पता नहीं चल सका है कि इस हमले के पीछे कौन लोग शामिल हैं और हमला क्यों अंजाम दिया गया। हालांकि, भीड़ भरे इलाके में कांग्रेस नेता पर चली गोलियों के कारण शहर के लोग सकते में हैं।

 

Comments (0)
Add Comment